फुटबॉल / चीन में खेला जाएगा 2021 का 'क्लब' विश्व कप, नए फॉर्मेट के तहत 24 टीमें हिस्सा लेंगी

फुटबॉल / चीन में खेला जाएगा 2021 का 'क्लब' विश्व कप, नए फॉर्मेट के तहत 24 टीमें हिस्सा लेंगी


 





क्लब फुटबॉल विश्व कप विजेता रियल मेड्रिड (फाइल फोटो)क्लब फुटबॉल विश्व कप विजेता रियल मेड्रिड (फाइल फोटो)






  • गुरुवार को शंघाई में हुई फीफा की बैठक में लिया गया फैसला

  • जून-जुलाई 2021 में चीन में होगा फुटबॉल का क्लब विश्व कप

  • चार खिताबों के साथ रियल


खेल डेस्क. साल 2021 में होने वाला 'क्लब' फुटबॉल विश्व कप चीन की मेजबानी में खेला जाएगा। इस बात की घोषणा गुरुवार को शंघाई शहर में हुई फीफा की बैठक के बाद की गई। फीफा के मुताबिक 2021 में विश्व कप नए फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा और टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसके चलते इसकी योजना फिर से तैयार की जाएगी। 


इस बारे में जानकारी देते हुए फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो ने कहा, 'ये फुटबॉल के लिए एक ऐतिहासिक फैसला है क्योंकि फीफा परिषद ने आज चीन को क्लबों के लिए होने वाले विश्व कप की मेजबानी देने का फैसला किया है।'


जून-जुलाई में आयोजन होगा


आगे इंफेंटिनो ने कहा, 'नया (टूर्नामेंट) एक प्रतियोगिता होगी जो हर व्यक्ति... जो कोई भी फुटबॉल से प्यार करता है वो इसे लेकर उत्साहित है। ये पहला वास्तविक और सच्चा विश्व कप है, जहां सर्वश्रेष्ठ क्लब प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसमें कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी और ये जून-जुलाई में होगा।'


कतर में पुराने फॉर्मेट से होगा विश्व कप


इससे पहले अप्रैल में इंफेंटिनो ने कहा था कि यूरोपिय विरोध के बावजूद नई योजना से एशिया में क्लब खेल को विकसित करने में बहुत मदद मिलेगी। पुराने फॉर्मेट के तहत खेला जाने वाले क्लब फुटबॉल विश्व कप के आखिरी संस्करण में सिर्फ सात टीमें ही हिस्सा ले रही हैं और ये 11 दिसंबर को कतर में खेला जाएगा। इसके अलावा विश्व कप के लिए टेस्ट इवेंट के रूप में पुरानी शैली के आखिरी दो संस्करण भी कतर में ही होंगे।